पत्नी की सरकार पर पति की मनमानी सरकारी संस्थान पर अवैध कब्जा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

पत्नी की सरकार पर पति की मनमानी सरकारी संस्थान पर अवैध कब्जा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील बरही में
पति को पद का गुरुर और पत्नी की हिटलर शाही के चलते सरकारी संस्थान में अवैध कब्जा करना सरल हो जाता है,इसकी बानगी बरही के हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापिका के पत्रकार पति ने अपनी नई नवेली कार को रखने के लिए एक कमरे में बिगत 15 महीने से अधिक अरसे से कब्जा जमाए है।
प्राइवेट पार्किंग में कार करते थे खड़ा, किराया न देने पर कर चुके हैं विवाद
मंहगी कार खरीदने का शौक पूरा कर लिए किन्तु पार्किंग का पैसा न देना पड़े इसलिए सरकारी भवन में अवैध कब्जा कर लिया।सूत्रों की माने तो मास्टरनी किसी सिंघम से कम नहीं है भला किसी की मजाल जो उसका विरोध करे क्योंकि पति पत्रकार जो है..?
दोहरी नौकरी कर रही हैं मास्टरनी
बताते चलें कि उक्त मास्टरनी प्रधानाध्यापिका के साथ
आदिवासी छात्रा वास की वार्डन भी है जबकि एक साथ दो नौकरी और दो वेतन लेना कानूनी तौर पर गलत है। नगर वासियों से जिला कलेक्टर से जाँच कार्यवाही की मांग की गई है