*सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों की वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने हेतु किया प्रेरित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों की वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने हेतु किया प्रेरित
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / दिन रविवार दिनांक 26 जून 2020 को जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने ग्राम समान, करकी, पपरेड़ी सहित अन्य ग्रामों के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां के ग्राम वासियों से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंह ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है एवं वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। इससे न केवल गांव बल्कि पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये जो जन – भागीदारी दिख रही है, उसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उन्होंने दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से आव्हान करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए सभी दिव्यांग जन टीकाकरण करवाकर सुरक्षित हो। वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाए। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार – बार साबुन से हाथ धोए, सेनेटाइजर का उपयोग करें, व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें, पोष्टिक आहार लेने की समझाइश दी।