Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मोरवा पुलिस ने 2 माह से फरार बलात्कारी चाचा उत्तर प्रदेश चोपन से हुआ गिरफ्तार, जिस पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।*

सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

*मोरवा पुलिस ने 2 माह से फरार बलात्कारी चाचा उत्तर प्रदेश चोपन से हुआ गिरफ्तार, जिस पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।*

 

मोरवा-* *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश ASP सिंगरौली- अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं SDOP मोरवा- राजीव पाठक के सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के द्वारा* अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी जो लगातार भागता रहा मोबाइल बंद कर पकड़ में नहीं आ रहा था *जिस पर गिरफ्तारी हेतु सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।*

*आपको बता दें कि-* दिनांक 08/06/ 2021 को पंजरेह निवासी एक 13 वर्षीय बालिका अपने माता पिता के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि *जब वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी,* तभी विदाई की रात रिश्ते के बड़े पापा ने उसके साथ सुने कमरे में ले जाकर ज्यादती की *इस रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा के द्वारा अपराध क्रमांक तीन सौ 1921 धारा 342 376, 376 (3) भादवि 3/4 पाक्सो कायम कर आरोपी की तलाश की जाने लगी जो पकड़ में नहीं आ रहा था।*

*वही मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि-* आज चोपन सोनभद्र उत्तर प्रदेश में आरोपी के होने की सूचना *थाना प्रभारी- मनीष त्रिपाठी को मिली* जिस पर एक टीम रवाना कर आरोपी को चोपन रेलवे स्टेशन से मुंबई महाराष्ट्र भागने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया, *आरोपी राजकुमार कोल पिता बीरबल कोल उम्र 42 वर्ष साकिन पंजरेह* ने जब बच्ची के साथ बलात्कार किया उसी दिन आरोपी की बेटी की शादी थी जिसमें पीड़िता शामिल होने आई थी।

*संपूर्ण कार्यवाही में मोरवा थाना प्रभारी- मनीष त्रिपाठी के सतत निगरानी में उप निरीक्षक – सरनाम सिंह बघेल, विनय शुक्ला, रूपा अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक- संतोष सिंह, संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आरक्षक – सुबोध तोमर , साइबर सेल बैढ़न से उपनिरीक्षक- जितेंद्र भदौरिया, आरक्षक- सोबाल वर्मा , दीपक परस्ते , कोतवाली बैढ़न से आरक्षक- अभिमन्यु उपाध्याय शामिल थे।*

 

सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़