*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के तहत 72 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के तहत 72 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 मई 2022 को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में अपर कलेक्टर राजेश शाही और डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 72 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान सतना शहर के वार्ड नंबर 34 धवारी निवासी 75 वर्षीय धर्मनारायण गौतम को कान की मशीन और तहसील रामनगर के ग्राम बेलहाई निवासी 50 वर्षीय रामहित साहू को अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा ट्राईसिकिल भी वितरित की गई। दोनो दिव्यांगों ने अपने आवेदन की तत्काल सुनवाई होने पर शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।




