राजनीतिक नेताओ के संरक्षण में भ्रष्टाचारी अध्यापकों के हौसलें बुलंद 21बच्चो में से 15 बच्चों की उपस्थिति पर पांच शिक्षक उपलब्ध
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राजनीतिक नेताओ के संरक्षण में भ्रष्टाचारी अध्यापकों के हौसलें बुलंद 21बच्चो में से 15 बच्चों की उपस्थिति पर पांच शिक्षक उपलब्ध
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश कटनी जिला में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की मनमानी नहीं हो रहा आदिवासी बच्चों का कल्याण रीठी के चीखला आश्रम शाला में 21 बच्चों पर 5 शिक्षक छात्रावास में ताला संख्या निरंक।
कटनी रीठही तहसील केचिखला आश्रम शाला में कुल 21 छात्र दर्ज उपस्थिति रहती है मात्र 15 शिक्षक 5 ताला बन्द छात्रावास में अधीक्षक नियुक्त ट्रायबल विभाग की मनमानी चहेतों को छात्रावासों में दो से 3 प्रभार कलेक्टर महोदय हस्तक्षेप करें तभी आदिवासी बच्चों का कल्याण होगा।
कटनी जिले की रिठी तहसील के चिख्ला आश्रम शाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कुल 21 बच्चों की संख्या दर्ज है और उपस्थिति मात्र 15 बच्चों की रहती है इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक एवं 1 अतिथि शिक्षक है। और छात्रावास में एक भी बच्चा नहीं है प्राय ताला बन्द रहता है उसमे भी एक अधीक्षक की नियुक्ति है।।
और सूत्रों की माने तो अनु जा ज जा विभाग की जिला संयोजक महोदया जी से कोई जानकारी लें तब हमेशा स्टाफ की कमी का रोना रोया जाता है जबकि कुछ अधीक्षक महोदया जी की कृपा दृष्टि से वर्षों से दो बल्कि तीन छात्रावासों का प्रभार लिए बैठे हैं। अभी पिछले साल नवंबर माह में महोदया जी द्वारा कुछ अधीक्षकों के नियमविरुद्ध तरीके से ट्रांसफर किए गए थे जो बेअसर साबित हुए।
सवाल आदिवासी बच्चों का है उनके भविष्य का है 50 सिटर क्षमता वाले छात्रावास में 18 से 20 छात्र उसके बाद कुप्रबंधन की भरपाई दूसरों से सर पर मढ़ना उचित नहीं है बच्चों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और प्रोफ़ाइल पंजीयन मे सरलीकरण किया जाना चाहिए ताकि कोई आदिवासी बच्चा पढ़ने से वंचित न हो सके।





