*पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुठला पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियाान मैं हूं ‘‘अभिमन्यु’’*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुठला पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियाान मैं हूं ‘‘अभिमन्यु’’*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में विकसित एवं सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है। महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षित वातारण उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक है कि समाज मे युवकों एवं पुरूषों को न केवल महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाये बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यहार विकसित किया जाये। पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में ‘‘अभिमन्यु’’ जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में 12-6-2023 से दिनांक 19-6.-2023 तक चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
*पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अरविंद जैन एवं पुलिस स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर ‘‘अभिमन्यु’’ जागरूकता अभियान का शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया
गया* एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित, शपथ भी दिलाई गयी कि ‘‘ हम शपथ लेते हैं कि हम कहीं भी, कभी भी लैंगिंक भेदभाव नहीं करेंगे, हम पारिवारिक सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वों के निर्वाहन में महिलाओं के साथ बाराबरी का योगदान देंगे, हम समाज में एैसा वातावरण निर्मित करेंगे जिससें नारी को उसकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सकें। इसकी शुरूवात हम आज अभी अपने घर से करते हैं।
जागरूकता अभियान के दौरान हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार भी किया गया। जागरूकता अभियान ‘‘ अभिमन्यु ’’ के तहत जिले में दिनॉक 19-6-23 तक अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर ‘‘अभिमन्यु’’ शुभंकर के कटआउट से तैयार सैल्फी प्वाईट बनाये जाकर युवकों एवं पुरूषों को जागरूक किया जावेगा।