शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकता और सद्भावना की ली शपथ
सतना जिला मध्य प्रदेश

*शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकता और सद्भावना की ली शपथ*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
सद्भावना की ली गई शपथ
मध्य प्रदेश जिला सतना में 18 अगस्त 2023/राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा एकता और सद्भावना की शपथ ली गई। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
*यह दिलाई गई शपथ*
सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जो शपथ दिलाई गई उसके अनुसार मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव दिए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी।
मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/ सुलझाउंगी, की शपथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ली गई।
*अनुविभागीय कार्यालयों में ली गई सद्भावना की शपथ*
सद्भावना दिवस के मौके पर जिले के सभी अनुविभागीय कार्यालयों मैहर में एसडीएम श्री सुरेश जादव, अमरपाटन में श्रीमती आरती यादव, उचेहरा में श्री सुधीर बेक, नागौद में श्री एपी द्विवेदी द्वारा तथा अनुविभाग कार्यालय रामनगर, मझगवां, रामपुर बघेलान, कोटर, बिरसिंहपुर में भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और कार्यालयीन स्टाफ को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।