Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की (दर्दनाक-मौत) मृतक के परिजनों ने बाहर से 10 हजार की दवा मंगवाने का लगाया आरोप

कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की (दर्दनाक-मौत) मृतक के परिजनों ने बाहर से 10 हजार की दवा मंगवाने का लगाया आरोप

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में इलाज के
दौरान दलित महिला की हुई मौत

मामला दबाने के लिए बीएमओ के स्कार्पियो वाहन से किया मुर्दे को रिफर के बहाने घर पहुंचाया शव

मृतिका के परिजनों से खून की बॉटल सहित दवाई के लिए वसूले गए दस हजार पांच सौ रुपए

मध्य प्रदेश जिला कटनी में 30 जून को प्रसव होने के बाद दलित आदिवासी प्रसूता को आई कमजोरी के इलाज के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा बरही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 06 जुलाई को 11:00 बजे लाया गया

किन्तु इलाज मे लापरवाही से महिला की देरशाम सांसे थम गईं,और बचाने के लिए डॉक्टर व नर्स ने काफ़ी प्रयास किया किन्तु बचा नहीं पाए

डॉक्टर राममणि पटेल ने मामले को दबाने के लिए आनन फानन में अपने ड्यूटी वाहन क्र.एमपी 18-टी- 3041 से रिफर के बहाने महिला का शव उमरिया जिले के ग्राम मुग़वानी पहुंचवा दिया।

आशा कार्यकर्ता ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया भर्ती, डॉक्टर ने निजी क्लिनिक से 10,500/- रुपए की ब्लड की बॉटल और दवा लाने का आरोप

मुग़वानी निवासी दलित महिला सोनम पति ब्रजकिशोर कोल का तीसरा प्रशव 30 जून 2024 अमरपुर में हुआ था।

प्रसूता ने स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया था और प्रसव के एक हप्ते बाद अचानक महिला को कमजोरी, व प्रसव के खून की कमी से तबियत ख़राब होने के कारण जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में 108 से मुग़वानी निवासी आशा कार्यकार्यता ममता कुशवाहा जाँच कराने लेकर आई थी।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने खून की कमी बताकर लिख दी 10.500/- की दवा

उमरिया जिले के मानपुर तहसील के ग्राम मुगवानी निवासी बृजकिशोर कोल की 32वर्षीय पत्नी सोनम कोल को प्रसव के बाद आई कमजोरी की जाँच कराने आशा कार्यकर्ता ने 06जुलाई 2024 दिन शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे 108 से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बरही मे भर्ती कराया गया

जहाँ ड्यूटी में तैनात डॉक्टर राममणि पटेल के द्वारा जांच उपरान्त खून की कमी बताकर खून की बाटल के नाम पर प्रसूता के परिजन से साढ़े दस हजार रुपये का दवाई बाहर से मगाई गई।

दवाई लेने परिजन पति ब्रजकिशोर व ससा राधा बाई कोल को लेकर आशा कार्यकर्ता ममता कुशवाहा डोली रोड मे स्थित एकता मेडिकल स्टोर के बगल से डॉ राममंणी पटेल की निजी क्लिनिक से राममणि की पत्नी डॉ ममता पटेल से 10.500/- की दवाई मंगाई गई,सवाल उठता है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल से दर्जनों मेडिकल दुकान छोड़कर आखिर किसने सलाह दी कि उनके क्लिनिक से ही दवा मगाने की।

अस्पताल से क्लिनिक तक का क्या है राज कितने लोग है

इसमे शामिल।
इलाज के दौरान सोनम ने तोड़ा दम,मामला छुपाने के लिए बीएमओ ने अपने ड्यूटी वाहन क्र एमपी18-टी -3041 स्कार्पियो से छोरीछिपे मृतिका का शव मुंगवानी पहुंचवाया

डॉक्टर राममणि पटेल ने साढ़े दस हजार रु. की अपने निजी क्लिनिक से दवाई मंगाकर सरकारी अस्पताल में सोनम कोल का इलाज शुरु कर दिया गया

जैसे जैसे बोतल एक के बाद एक लगातार चढ़ती जा रही थी वैसे वैसे सोनम की हालत और बिगड़ती जा रही थी ये मृतिका के सास राधा बाई का आरोप है।

मृतिका का पेट फूलने लगा और चार बोतल चढ़ने के बाद पांचवीं बोतल आधा चढ़ते ही सोनम की सांसे थम गई,सांसे थामते ही तत्काल डॉक्टर व नर्स सीने को पंप करने लगे लेकिन सोनम दम तोड़ चुकी थी और वह नहीं बच सकी।

वहीं बगल मे खड़ी सास राधा बाई डॉक्टर और नर्स के हरकतो को अच्छे तरह से देख और सुन रही थी सांसे थम जाने से राधा बाई घबरा गई और मृतिका के पति ब्रजकिशोर को वहां से हटा दिया गया

परिजनों को कोई शक न हो इसलिए तत्काल आनन फानन मे ऑक्सीजन लगाकर कटनी जिला अस्पताल मृतिका के शव को रिफर कर दिया

डॉक्टर ने निजी वाहन से किया रिफर,चतुराई से शव को घर भिजवाया

रिफर के दौरान 108 मे कॉल लगाया गया लेकिन 108 बिजी होने के कारण एम्बुलेंस नहीं मिल सकी तभी वही खड़ी बमो के ड्यूटी में लगे प्राइवेट वाहन क्रमांक MP18T 3041 स्कॉपियों से शव को लोड
कराकर कटनी जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया

जिसमें सास ने कहा की जब बहू जीवित नहीं रह गई, इस दुनिया मे नहीं है तो हम क्यो कटनी ले जाए

इतना कहने के बाद मृतिका के पति भी सांसे टाटोली और बरही के मेलाग्राउंड के पास डॉक्टर ने ड्राइवर से चतुराई से गाड़ी वापस करा दी और उसी गाडी से मुगवानी शव को पहुँचाया गया।

सवाल उठता है कि जब सोनम की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी तो उसे कटनी रिफर क्यो किया गया क्या जरूरत थी

मृतिका के शव को रिफर करने का या इसलिए कि हंगामा यहाँ न हो,वहीं सोनम की मृत्यु की सूचना भी थाने मे नहीं दी गई और न ही उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई आखिर क्यो क्या है इसके पीछे का राज।

डॉक्टर ने गाढ़ी नई कहानी, मृतिका कोबरा ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत, थाने में नहीं दी सूचना, नहीं कराया पीएम.?
इस मामले की पड़ताल मृतिका के पति ब्रजकिशोर व सास राधा बाई और आशा कार्यकर्ता ममता कुशवाहा से जुटाई गई पता चला कि हल्की तबियत ख़राब होने के कारण सरकारी अस्पताल बरही ले गए थे। किन्तु बीएमओ राममणि पटेल कहते हैं मृतिका को कोबरा ने काटा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की दवाई की पर्ची और आईपीडी,ओपीडी तक सबूत मिटाने के लिए फाड़ दिया गए और परिजनों को कोई कागजात नहीं दिए गए वहीं जब मरीज लगभग सुबह 11:30बजे अस्पताल मे भर्ती हुई तो उसकी आईपीडी शाम 03:00 बजे कैसे काटी गई खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button