जिला कलेक्टर ने कहा सभी केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का करें भ्रमण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने कहा सभी केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का करें भ्रमण
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की ख़ास खबर)
जिला कलेक्टर बोर्ड परीक्षायें मण्डल के निर्देशानुसार सुचिता से संपन्न
व्यंकट क्रमांक एक में केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण
मध्य प्रदेश जिला सतना में 1 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा की समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी केन्द्राध्यक्षों तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों को मण्डल के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षार्थियों की बैठक तथा अन्य व्यवस्थायें देख लें। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने कहा कि थाने से समय गोपनीयता के साथ पर पेपर लेकर अपने केन्द्र पहुंचे और परीक्षा संपन्न करायें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है। इसलिए प्रयास करें कि मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र न जायें।
कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के समय परीक्षार्थी दबाव महसूस करते है, इसलिए परीक्षा केन्द्र का वातावरण सकारात्मक बनाये रखें।
कलेक्टर ने कहा कि परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो, इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों से संपर्क कर उन्हें परीक्षार्थियों को सूचित करने के लिए कहें। जिससे परीक्षा कक्ष में प्रवेश में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
परीक्षा प्रभारी उदय चतुर्वेदी ने सभी केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव सहित सभी केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।