*खोड़री न.1 मे बिना निर्माण कार्य के ही भ्रष्टाचारी सचिव द्वारा निकाले गये 237000 रूपये*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

खोड़री न.1 मे बिना निर्माण कार्य के ही भ्रष्टाचारी सचिव द्वारा निकाले गये 237000 रूपये
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर
सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन चाहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु कितने भी प्रयास करें लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाने वाले आए दिन सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 का है जहां पंचायत भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उसके बावजूद भी प्रशासन की कार्यवाही कागज में ही दफन हो जाती है

अगर पंचायत की कार्य विवरण की जांच कराई जाए तो मिनिमम 50 परसेंट कार्य ऐसे हैं जो बिना निर्माण कार्य के ही सरपंच,सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत से पैसा हरण कर लिया गया है सचिव की मनमानी हो या सरपंच की लापरवाही ग्राम पंचायत के विकास कार्य के प्रति ग्रहण सी लग गई है लेकिन रिकार्डो में विकास कार्य अपने चरम सीमा पर है

बिना नाली निर्माण कार्य के निकाली गई राशि
अभी हाल ही में ग्राम पंचायत का चुनाव होने वाला है जिससे आदर्श आचार संहिता लगने के डर से पूर्व में ही भ्रष्टाचारी सचिव नाली निर्माण कार्य वार्ड नं 13 में रामकुमार जोगी के घर से तीरथ अगरिया की घर की ओर कनवाहि बस्ती में योजना का नाम XV Finance commission के तहत 237000 रुपये हरण कर लिया गया है जोकि ऐसा कोई भी नाली निर्माण अभी तक वहां पर नहीं किया गया है

कोई भी कार्य हो चाहे सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य मौहार के पास के पास या फिर चबूतरा निर्माण कार्य अभी हाल में ही ग्राम पंचायत के पास पुल निर्माण कार्य किया गया है जो अत्यंत ही गुणवत्ता विहीन है एवं कम से कम लागत में बना कर पूरी राशि आहरित कर ली गई है सीसी सड़क निर्माण कार्य या सोलर स्ट्रीट लाइट जो कि विधायक निधि से सीतामढ़ी धाम के लिए 16 नग दिया गया था उसके बावजूद भी सीतामढ़ी में पूरी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है अगर कार्य का विवरण दिया जाए तो भ्रष्टाचार की एक लंबी लिस्ट बन जाएगी।

ग्राम पंचायत की जांच पर कई प्रकार की सत्यता आ सकती है सामने

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 से जुड़े बाड़ो की जानकारी जिले में बैठे उच्च अधिकारी द्वारा मौका मुआयना की जाए तो ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के कई ऐसे तथ्य उनके सामने होंगे ग्राम पंचायत खोड़री में सरपंच सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत से किए जा रहे निर्माण कार्य जो पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन और बिना निर्माण कार्य के पैसों की राशि हड़प करने का जो कारोबार किया जा रहा उस पर भी सफलता हासिल जरूर उच्च अधिकारियों को होगी।
भ्रष्टाचार को अंजाम देकर झुकते फिर रहे पंचायत सचिव
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत अगर कोई काम सचिव से पड़ जाए तो उनको ढूंढ पाना मुश्किल है ग्रामीणों ने उन्हें ईद के चांद का भी हवाला देते हैं अगर फोन से कांटेक्ट करने की कोशिश करें वो भी नामुमकिन है क्योंकि महीनो मे दर्जनों सिम चेंज करते रहते हैं इस तरह के सचिव के फर्जीवाड़ा एवं मनमानी क्रियाकलाप से पूरा ग्रामवासी त्रस्त है कई बार सोशल मीडिया में इनके भ्रष्टाचारी की पोल खोली लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही इनके ऊपर नहीं की जा रही वजह है पैसों का बंदरबांट करके ऊपर से नीचे तक के अधिकारी इनके लंबे करतूत में लिप्त है ग्राम वासियों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द इनके क्रियाकलाप की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए नहीं तो ग्रामवासी आगे उग्र आंदोलन करेंगे।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है आप विवरण उपलब्ध कराएं जाँच के उपरांत गलत पाए जाने कार्यवाही की जाएगी।
हर्षल पंचोली
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर
इनका कहना है
मंगलवार को सचिव द्वारा वार्ड में आकर बोला गया नाली निर्माण कार्य किया जाएगा जबकि लोगों में चर्चा है कि बिना नाली निर्माण किए मिलीभगत कर नाली निर्माण का पैसा हड़प कर लिया गया है।
छोटेलाल पाव
वार्ड क्रमांक 13 कनवाही




