*ग्राम कांसा में घर-घर नल से जल की मिली सुविधा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*खुशियों की दास्ताँ*
*ग्राम कांसा में घर-घर नल से जल की मिली सुविधा*
*ग्रामीणों में प्रसन्नता के भाव*
अनूपपुर 26 दिसम्बर 2022/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना से जिले के जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम कांसा में घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। ग्राम कांसा की जनसंख्या 2650 है, जिसमें 540 परिवार निवासरत हैं। जिनमें 279 परिवार जनजातीय समुदाय के हैं। ग्राम कांसा में 540 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। योजना द्वारा ग्राम में 2 लाख लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी पेयजल आपूर्ति हेतु बनाई गई है। जिसके तहत 12489 मीटर पाईप लाईन बिछाकर घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है।
कांसा ग्राम से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर बसे छटनटोला में भी 1500 मीटर पाईप लाईन बिछाकर हर घर नल के तहत कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। घर तक नल से जल मिलने से ग्रामीणजन उल्लासित हैं। कांसा ग्राम की कदौआ टोला निवासी श्रीमती भागवती कोल खुशी-खुशी बताती हैं कि उन्हें अब घर पर ही पेयजल की आपूर्ति प्राप्त हो रही है। पहले 500 मीटर दूर हैण्डपंप से पानी लेने जाना पड़ता था।
समय के साथ ही श्रम की भी बरबादी होती थी। जिससे वह घर परिवार को विशेषकर बच्चों को उनकी पढ़ाई में समय नही दे पाती थीं। अब वह पानी लाने के लिए जो समय व्यर्थ होता था, उस बचे हुए समय को बच्चों की पढ़ाई में मदद करने में दे रही हैं। इस संदर्भ में ग्राम की श्रीमती मीरा बाई ने कहा कि वह मजदूरी का काम करती हैं, जिससे पानी बाहर से लाने में उन्हें काफी समय व्यर्थ करना पड़ता था, जिसकी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हर घर नल से जल की सुविधा होने से गांववासी प्रसन्न हैं।
हर घर नल से जल के तहत जल जीवन मिशन योजना के कार्य संचालन और संधारण हेतु ग्राम की 5 महिलाओं को जल परीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वह निश्चित समय अंतराल पर प्रदाय होने वाले जल का परीक्षण करतीं रहें। नल कनेक्शनों से सतत् रूप से स्वच्छ एवं सुरक्षित जल प्रदाय होता रहे इस हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को फील्ड टेस्ट किट प्रदाय की गई है।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन अनूपपुर जिले में गतिपूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी नल से जल प्रदाय करने के कार्यक्रम को पूर्ण किया जाएगा। ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आभार जताया है।