बरही जंगल विभाग में (अधिकारियों) की खुलेआम लापरवाही (लकड़ी-काटने) वालो के (खिलाफ) कार्यवाही करने में असमर्थ
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही जंगल विभाग में (अधिकारियों) की खुलेआम लापरवाही (लकड़ी-काटने) वालो के (खिलाफ) कार्यवाही करने में असमर्थ
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील बरही के जंगलों में कटाई रोकने के लिए वन अमला पूरी तरह नाकाम। होते हुए नजर आ रहा है
करौंदी और बिचपुरा बीट में
धड़ल्ले से लगातार कटाई चल रही है।
कटनी के अंतर्गत बरही वन क्षेत्र में लगातार वन कटाई चल रही है और लकड़ी चोरी करने वालों को रोकने में नाकामयाब रहते हैं
हमने अपने समाचार एजेंसी के द्वारा कई बार विभाग को आगाह भी किया किन्तु सब बेअसर जांच के नाम पर वसूली और लीपापोती के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ और
बल्कि जंगल विभाग के उच्चाधिकारी अपने किए पर कोई अफसोस और शर्मिंदा नहीं होते हैं, उल्टा मीडिया पर ही अपना रौब दिखाते नजर आते हैं
अब तो बात यहां तक है कि सी सी एफ या कलेक्टर ही कुछ कर सकते हैं
यदि पर्यावरण के हित में सोचते हैं तो वरना विभाग तो किसी की नहीं सुनता एक तरह से पूरी तरह निरंकुश है।
एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए दृढ़ संकल्प है
जंगल विभाग को थोड़ी भी शर्म नहीं आती कि रोजी रोटी ही समझ कर वनों को उजड़ने से रोके
कमाई का जरिया जंगलों की कटाई को समझने कि ग़लती न करें।