भूमाफियाओं ने बदल डाली माधवनगर की तस्वीर, प्रशासन है बेखबर
थाना माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश

भूमाफियाओं ने बदल डाली माधवनगर की तस्वीर, प्रशासन है बेखबर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना माधवनगर में भूमाफियाओं का आतंक कुछ इस तरह हावी है कि नगर निगम प्रशासन भी नगर की असली तस्वीर पहचान पाने में नाकाम नजर आ रहा है
अभी चल रहे ताज़ा मामले में उत्कृष्ट स्कूल के सामने समदड़िया सिटी से लगे अवैध प्लॉटिंग करने वालों ने वर्षों पुराने 70 फुट चौड़े मुख्य नाले को पाटकर कब्जा कर लिया है , जो अब कहीं 10 तो कहीं सिर्फ 4 से 5 फुट का ही रह गया है

बात यहीं खत्म नहीं हुई नाले का रुख ही अपने मनमुताबिक मोड़ दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि पिछले 5 साल पहले इसी नाले में 2 बच्चे बहकर असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं
लेकिन नगर निगम प्रशासन अभी भी रिकॉर्ड की जांच करने की बात कहकर खानापूर्ति करने में लगा हुआ है

सूत्रों की माने तो नगर निगम प्रशासन से संबंधित लोग ही इस पूरे खेल का हिस्सा हैं
पिछले कई दिनों से प्रशासन पुराना रिकॉर्ड खंगालने में असमर्थ नजर आ रहा है अधिकारी एवं नेता सिर्फ मौके का मुआयना करके लौट जाते है और बात खत्म हो जाती है।

सेवन इलेवन और इसके आसपास के मार्केट ही नाले के ऊपर बना दिए गए हैं
मुख्य नाला अपना अस्तित्व खोने की कगार में हैं।




