Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के तत्वाधान में चोड़ी – पोड़ी में मनाया गया संयुक्त किसान मोर्चा के 380 दिनों के संघर्षों का जश्न*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के तत्वाधान में चोड़ी – पोड़ी में मनाया गया संयुक्त किसान मोर्चा के 380 दिनों के संघर्षों का जश्न

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

कोतमा

संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सौ अस्सी दिनों के संघर्षों का जश्न कोतमा ब्लाक के ग्राम पंचायत पोड़ी – चोड़ी में दिन शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को मनाया गया।

यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ता,किसान,मजदूर एवं बच्चे गगनभेदी नारा लगाया कि ” फूल बरसा के करो तैयारी – जीत के आ रहे हैं ट्रैक्टर धारी का गगनभेदी नारा लगाया गया।

वक्ता गणों ने किसानों के कार्यों पर दिया जोर, शहीद किसानों को किया नमन

वक्ता गणों ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आजादी के इतिहास में पहली जंग है, जिसमें किसान सादगी एवं सद्भावना के साथ 380 दिन का संघर्ष किया और तानाशाह सरकार नरेंद्र मोदी जी को अपनी बात मनवाने के लिए बाध्य किया, जिसमें 700 से अधिक हमारे किसान शहीद हुए हम उनको सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
वक्ता गणों ने कहा कि इस लड़ाई से देश की जनता को खासकर छात्र,नौजवान,मजदूर किसान एवं महिलाओं को प्रेरणा लेकर भूख,बेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करेगें।

जब तक जनता इस लड़ाई से प्रेरणा लेकर अपनी हकों की लड़ाई को आगे मजबूत बनाकर नहीं लड़ेगी। तब तक कारपोरेट घरानों के इशारों पर चलने वाली सरकार इसी तरह का मुसीबत आम जनता के लिए खड़ा करते रहेंगे।

सभा को मध्य प्रदेश किसान सभा के महामंत्री कामरेड दलवीर केवट अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह एवं सहायक सचिव भजन लाल केवट के साथ-साथ सीटू जिला कमेटी अनूपपुर के महामंत्री कामरेड इंद्र पति सिंह एवं अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष साथी पूरन लाल सोनवानी ने संबोधित किया।

उक्त आशय की जानकारी सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 23-24 फरवरी 2022 को ऑल इंडिया स्ट्राइक का आह्वान किया गया है, जिसमें किसान एवं मजदूरों को एक होकर के यह लड़ाई लड़े जाने की तैयारी जोर – शोर से करके इस अन्याय पूर्ण व्यवस्था को देश प्रदेश से खत्म किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button