*जिला के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कचरा चावल राशन कार्ड धारियों को किया जा रहा है वितरण*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*जिला के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कचरा चावल राशन कार्ड धारियों को किया जा रहा है वितरण*
कोरिया सोसायटी के माध्यम से घटिया एवम कीड़ा लगा झिलीदार चावल का वितरण, कलेक्टर ने लिया संज्ञानजिला के जिम्मेदार अधिकारी आएंगे जांच करने
कोरिया: सोसायटी के माध्यम से घटिया एवम कीड़ा लगा झिलीदार चावल का वितरण, कलेक्टर ने लिया संज्ञान जिला के जिम्मेदार अधिकारी आएंगे जांच करने
कोरिया – जंहा देश कोविड महामारी के संक्रमण से गुजर रहा वंही मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से घटिया एवम कीड़ा लगा झिलीदार चावल का वितरण किया जा रहा तथा बारिश के मौसम की वजह से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसकी जानकारी टेलीफोनिक माध्यम से जिला स्तर पर कलेक्टर कोरिया व जिला खाद्यय अधिकारी सहित स्थानीय स्तर पर अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट करा pds के माध्यम से वितरण हो रहे चावलों का भौतिक सत्यापन करा हितग्राहियों को झिलिदार व कीड़ा मुक्त चावल का वितरण किये जाने की मांग की जिस
पर कलेक्टर कोरिया ने तत्काल संज्ञान ले मनेन्द्रगढ़ के सोसायटियों में निरीक्षण के लिये जिला स्तर के अधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को मनेन्द्रगढ़ में जांच करने भेजने की जानकारी दी गई, उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर से टेलीफोनिक माध्यम से बात होने पर भारतीय जनतापार्टी मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने दी
(छत्तीसगढ़ कोरिया जिला ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)