सतना पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबारियों के हौसले बुलंद सूत्रों ने उठाई आवाज
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबारियों के हौसले बुलंद सूत्रों ने उठाई आवाज*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के स्मार्ट सिटी सतना शहर मे इन दिनों पुलिस के संरक्षण मे सट्टे का कारोबार बड़ी तेजी से फलफूल रहा है,जिला वो भी मुख्यालय से 1000 मीटर की दूरी मे सट्टे का कारोबार बहुत जोर से संचालित है,और बिल्कुल बगल मे भगवान शनि देव का मंदिर के पास इस धंधे की भनक पुलिस को आज तक कैसे नहीं लगी,यह बात समझ से बाहर है,
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धवारी चौराहा के समीप संचालित हो रहा है
जिससे लोगों में खासा विरोध कर रहे है, वहाँ के आसपास रहवासियो का कहना है, की अगर पुलिस प्रशासन इस सट्टे के काउंटर तत्काल बंद नहीं किया गया तो, हम रहवासी,थाने का घेराव करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी छोटू कुशवाहा और हीरा रैकवार नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टा का काउंटर संचालित किया जा रहा है, निश्चित रूप से पुलिस की नाक के नीचे इतने बड़े सट्टे का कारोबार बिना प्रशासन के संरक्षण के कैसे सम्भव है,
गौर करने वाली मुख्य बात तो यह है,की,सतना मे इन दिनों चौक बाजार के पास,पुराना पावर हाउस चौक के पास,सिंधी कैम्प,भैसाखाना सोहावल, धवारी,अमौधा आदि जगहों पर बकायदा सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चालू है!
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से जिला व्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की ख़ास खबर