*मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि का किया वितरण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि का किया वितरण
एनआईसी अनूपपुर में कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/28 जनवरी 2022/
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि के वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित एनआईसी केन्द्र में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उमेश द्विवेदी समेत जनप्रतिनिधि एवं हितग्राहियों द्वारा देखा एवं सुना गया। इस कार्यक्रम को जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में भी वर्चुअली देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा हितग्राहियों को बधाई पत्र दिया गया।