*विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी जिला अधिकारी बगैर कलेक्टर की अनुमति के अवकाश पर नही जाएंगे*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी जिला अधिकारी बगैर कलेक्टर की अनुमति के अवकाश पर नही जाएंगे
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/02 दिसम्बर 2022/
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र 19 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर सोनिया मीना ने देते हुए जिले के समस्त विभागों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अमले को विधानसभा सत्र के संबंध में अवगत करावें तथा प्राप्त विधानसभा प्रश्नों का जवाब समय पर तैयार कराकर उत्तर पोर्टल पर ई-उत्तर के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजते हुए एक प्रति कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर मीना ने निर्देशित किया है कि विधानसभा सत्र समाप्ति तक की अवधि में कोई भी जिला अधिकारी बगैर उनकी अनुमति के अवकाश पर न जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे।