Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

विद्युत विभाग के द्वारा विभिन्न स्थलों के बदले गए 17 ट्रांसफार्मर

कटनी जिला मध्य प्रदेश

*विद्युत विभाग के द्वारा विभिन्न स्थलों के बदले गए 17 ट्रांसफार्मर*

जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी

मध्य प्रदेश जिला कटनी-कलेक्टर श्री अवी प्रसाद के निर्देशन में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी द्वारा उपभोक्ता व किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए देव शासन की मंशा अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र मैं विभिन्न श्रेणियों के कुल 17 खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही की गई

l अधीक्षण अभियंता श्री खान ने बताया कि विभाग द्वारा 2 अगस्त को कैमोर उप संभाग अंतर्गत ग्राम विचपुरा-सहरा टोला कनोर विश्वकर्मा के मकान के पास. सीलोजी. बनगवां साहू. मोहल्ला सोमनाथ पटेल के घर पास. छीदिया टोला बरही वार्ड क्रमांक 14 मैं 25 केवीए के एवं कुटिया महगवा मडवहार मैं 63 केवीए के एवं देवरा हरदुआ कला गांव एवं बरही के खन्ना बंजारी में 100 केवीए व स्लीमनाबाद उप संभाग अंतर्गत बचेया वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम दूहातरी व बरखेड़ा में 25 केवीए का व भरदा बरखेड़ा में 100 केवीए का का तथा आरईएस उप संभाग कटनी अंतर्गत ग्राम बड़ेरा का बिलहरी क्षेत्र की ग्राम सुनाई में 25 केवीए तथा पिपरिया परौहा मैं 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई

Related Articles

Back to top button