कर्रा पंचायत में खेत पर प्याज तक रहे युवक को (अज्ञात-व्यक्ति) ने उतारा (मौत के घाट) महिला एवं बच्चों पर किया जानलेवा हमला पुलिस कर रही है हत्यारे की तलाश
तहसील रामनगर जिला मैहर मध्य प्रदेश

कर्रा पंचायत में खेत पर प्याज तक रहे युवक को अज्ञात व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट महिला एवं बच्चों पर भी जानलेवा हमला हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सालय में चल रहा इलाज
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा मैं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शंभू प्रसाद पटेल गांव से कुछ दूर ही अपने मैं प्याज की खेती की थी और उसके साथ में दो बच्चे और एक महिला भी थी जिसकी आजं रात्रि मर्डर कर दिया गया
महिला और बच्चों पर भी बार किया गया
जिसमें सूत्रों के द्वारा यह बताया गया कि मौत की घाट उतारने वाला कोई मुस्लिम समाज का व्यक्ति है
जिसमें रामनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रही है
रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला और बच्चों को उपचार के लिए भेजा गया
जिसमें महिला अभी बेहोशी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर अमित कुमार पटेल ने रेफर जिला अस्पताल सतना किया गया
जिसमें मौके पर मैहर जिला पुलिस अधीक्षक एसडीओपी अमरपाटन और रामनगर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे