*100 डोज टारगेट के साथ ही अन्य 112 लोगों का किया गया टीकाकरण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

100 डोज टारगेट के साथ ही अन्य 112 लोगों का किया गया टीकाकरण
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कोरोना वायरस के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है जिसकों लेकिन समय समय पर वेक्सीन का महाअभियान भी चलाया जा रहा है
इनके साथ ही 27 सितम्बर के महाअभियान को पूरा करने के लिए नगर परिषद डोला के कर्मचारियों द्वारा डोला के समस्त वार्ड में घर घर जाकर सर्वे करने के साथ ही 100 लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया कोरोना की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद डोला वैक्सीन सेंटर पर आए हुए लोगों से चर्चा करते हुए
बीएमओ के एल दिवान द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने और अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगवाने को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं।
बीएमओ द्वारा वैक्सीनेशन कार्य का लिया गया जायजा
कोतमा बीएमओ के एल दीवान द्वारा 27 सितम्बर को चलाये गए महाअभियान में नगर परिषद डोला व बंनगवा के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया जहाँ उन्होंने, वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया डोला वैक्सीनेशन सेंटर के तहत 100 लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाना है इस दौरान बीएमओ डॉक्टर के.एल.दीवान द्वारा वैक्सीनेशन हो गए लोगों की फीडिंग तत्काल कराने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुलभ पाई गई।
गर्भवती महिलाओं को सर्व सुविधा के साथ टीकाकरण कराने के दिए गए निर्देश
डॉक्टर के एल दीवान द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगवाने के प्रति नगर परिषद डोला का रुझान बढ़ा है डोला में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रही महिलाओं,बच्चों, बुजुर्गों की भीड़ देखकर यही पुष्टि होती हैं साथ ही यह भी बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए उन्हें घर से टीकाकरण केन्द्र तक लाने के लिए नगर परिषद द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
अगर कोई गर्भवती महिला आने में असमर्थ हैं तो घर पर ही टीकाकरण किया जाएगा कि नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा महाअभियान की जानकारी समस्त वार्ड में दी गई थी जो नगर परिषद डोला में देखी जा रही।
स्वस्थकर्मी व नगर परिषद ने ठाना है कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाना है
कोरोना को हराने के लिए इस महामारी के समय अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीन सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे नगर परिषद के कर्मचारियों की ही मेहनत का नतीजा है
जो आज 100 का टारगेट पूरा करने के साथ ही 112 बढ़कर कुल 212 लोगों की टीकाकरण किया गया स्थानिय संवाददाता द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों से बात करने पर बताया गया कि हम लोगों का प्रयास है कि हमारे 15 के 15 वार्ड में कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग असहाय विकलांग बिना वैक्सीनेशन के ना रहे चाहे जिस प्रकार से हो उन्हें वैक्सीनेशन जरूर कराया जाए जिससे कि देश में फैली कोरोना वायरस बीमारी से हमारा क्षेत्र मुक्त हो सके जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग नगर परिषद के कर्मी एवं कोरोना वॉलिंटियर लगातार कार्य कर रहे हैं
कोरोना वॉलिंटियर के कर्मी रजिस्ट्रेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे हैं हैल्थ अफिसर विशाखा पारदी,एएनएम लीलावती भगत,आशाकार्यकर्ता अन्नू शर्मा, सरोज गुप्ता,श्याम कुमारी कोरोना वॉलिंटियर बी एल सिंह,शारदा मरावी एवं नगर परिषद डोला नगर के कर्मी में सुशिल गौतम बलदेव सिंह,धीरज शुक्ला,प्रदीप सिंह,योगेश कुमार,रिंकू दुबे,अतुल तिवारी,अनुराग सिंह,जयकिशन सिंह,अशोक यादव, बाबूलाल यादव,उर्मिला सिंह,आरती सिंह उर्मिला शर्मा की अहम भूमिका रही हैं।