*खुलेआम दबंगई के साथ शराब की अवैध दुकान का संचालन कर रहा है भाटिया ग्रुप प्रशासन मौन*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*खुलेआम दबंगई के साथ शराब की अवैध दुकान का संचालन कर रहा है भाटिया ग्रुप प्रशासन मौन*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिले भर में भाटिया अपने दबंगई के साथ सिस्टम के जरिये खुलेआम अमरपाटन से लगे हुए इलाके में जैसे कंचनपुर में खोल रखा है अवैध शराब की दुकान, भाटिया की इस अवैध शराब दुकान में पुलिस एवं आबकारी के द्वारा एक -एक बार खानापूर्ति के लिए कार्यवाही की गई लेकिन दुकान बंद कराने में नाकामयाब रहे जिम्मेदार भाटिया रसूख के आगे नियम कायदे कानून भी हो गए
पीछे भाटिया ग्रुप के रसूख वाले अवैध शराब के इस अड्डे में मामा का नही पहुँच पा रहा बुलडोजर जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर लोग उठ रहे सवाल सूत्रों की माने तो एक तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चल रहा है नशा मुक्ति अभियान वहीं दूसरी तरफ चल रहे अवैध शराब के ठेके कानून पीने वालों को पकड़ कर अपनी कार्यवाही कर रहा है
लेकिन अवैध शराब के ठेके चलाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं इस पर एक कहावत तो बनती है ना मरने देंगे और ना ही जीने देंगे क्योंकि इस शराब की वजह से गांव के बच्चे बच्चे भी हो रहे हैं शराब की यादी इसीलिए तो प्रशासन की इनकम हो रही है ज्यादी