Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दिनांक 12 से 23 सितंबर तक किया जाएगा वजन त्योहार आयोजित

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दिनांक 12 से 23 सितंबर तक किया जाएगा वजन त्योहार आयोजित

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की।

(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)

राज्य छत्तीसगढ़
जिला कोरिया बैकुंठपुर,जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर किया जाए, जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए मैदानी अमलों को विशेष निर्देश दिए हैं।

वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी।

इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित किया जाएगा। परियोजना बैकुंठपुर के अंतर्गत 115 और परियोजना सोनहत के अंतर्गत 32 क्लस्टर में चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों में यह आयोजन होगा।

इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

क्या है वजन त्यौहार
वजन त्यौहार का उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान सभी विकासखण्ड़ों में क्लस्टरवार वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव, आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनका पोषण स्तर (बौनापन तथा दुर्बलता) का माप किया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button