*पहले तो जनता ने मचाया हंगामा फिर डीएसपी के आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव को सड़को से हटाया*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*डीएसपी के आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया*
*मैहर भदनपुर:-* कुछ दिन पूर्व ओमप्रकाश साकेत पिता मंगल दिन साकेत जो कि भदनपुर पहाड़ दक्षिण पट्टी का निवासी है, जो दो दिन से लापता था तीसरे दिन मृतक अवस्था में तालाब पर पड़ा मिला। शव
सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंची बदेरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा था पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कार्रवाई से असंतुष्ट होकर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
डीएसपी के आश्वासन देने के बाद तकरीबन 5 घंटे बाद फिर जाम खुला। *मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार व्यक्ति अतुल, शुक्ला प्रशांत शुक्ला, हीरामणि साकेत और दो अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि हत्या इन्होंने की है।
downloadfile-4
* और साथ यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में बंद एक आरोपी रामकरण साकेत से इन्हीं लोगों ने उसे बचाने के लिए बीस हजार रुपये भी लिए हैं, और उसने दीया भी है, यह बात बदेरा पुलिस बखूबी जानती है।
रामकरण साकेत पुलिस के सामने खुद इस बात को कबूला है। पुलिस इन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही क्या वजह है, आखिर किसके दबाव में पुलिस काम कर रही है। परिजनों ने एसडीएम, डीएसपी एवं छह थानों की पुलिस बल के मौजूदगी में तुरंत ज्ञापन देकर इन को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की थी।
तब *डीएसपी ने उनको भरोसा दिलाते हुए, कड़े लहजे में कह दिया। कि इनमें से किसी को बख्शा नहीं जाएगा, इन सब को जल्द पकड़ कर इन पर कार्यवाही की जाएगी।*
तब परिजन माने और शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
(सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)