Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनूपपुर में जय युवा शक्ती संवैधानिक यात्रा का सभा इन्दिरा तिराहा अनूपपुर में किया गया आयोजन पढ़ें पूरी खबर*

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 *जयस संवैधानिक यात्रा का इन्दिरा तिराहा अनूपपुर में हुआ आयोजन* 👈

👉 *शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*

अनूपपुर जय युवा शक्ती संवैधानिक यात्रा का सभा इन्दिरा तिराहा अनूपपुर में किया गया जहां सबसे पहले भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब एवं भगवान बिरसा मुंडा के छाया चित्र में संगठन के सभी पदाधिकारीयों द्वारा मल्यार्पण डालकर उनका स्वागत किया गया तश्पचात सभा का शुरूआत करते हुए जयस संगठन द्वारा संवैधानिक यात्रा चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संविधान के बारें में गांव – गांव जाकर जागरूकता ला रहे हैं और आदिवासी सामाज में जो संविधान के बारे में नहीं जानते है और अपने अधिकार के बारें स्वयं नहीं जानते है जिसे राष्ट्रीय जयस सरक्षंक डाक्टर हीरालाल अलावा के दिशा निर्देशानुसार संगठन के माध्यम से जागरूकता लाने की प्रयास लगातार तत्पर्य है। जहां जयस सगठन के महासचिव राजेश सरठिया,व जिला अध्यक्ष आर पी धुर्वे एवं जयस जिला प्रभारी दिनेश श्याम द्वारा सभा का उद्धबोधन कर संगठन संविधान के बारे में बताकर अपने अपने हक व संवैधानकि यात्रा के बारे में लोगों को अपने उद्धबोधन से बताया और संगठन के सभी पदाधिकारी इस सभा में अपना अपना बिचार ब्यक्त कर बड़ – चड़कर हिस्सा लिया और संवैधानिक यात्रा पूरे अनूपपुर जिले में दिनांक 15/1/2021से शुरूआत होकर दिनांक 26/1/2021 तक यह यात्रा लगातार हर गांव के कोने कोने तक चलता रहेगा जिससे हमारे सामाज के लोगों में जो आज शासन, प्रशासन के अनेको योजनाओं आते है जिससे आदिवासी सामाज पीछे रहता है और अपने हक से वंचित हो जाता है।यह देखते हुए सगंठन द्वारा सामाज सेवा करने का बीणा उठाया है, और जब तक लड़ता रहेगा तब तक की सामाज में सवैधानिक अधिकार पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं हो जाता है।तब तक हम यह लडाई लड़ते रहेगें।इस दौरान,पंचम सिंह धुर्वे,हरिलाल परस्ते,मोहन सिंह नेटी,नारायण सिंह मार्को,भैरों सिंह मोहन सिंह परते,सुखिरामराम उईके,शोभा सिंह पेन्द्रों ,एडव्होकेट,गोविंद सिंह,विनोद सिंह सर्राटे,गंगा सिंह नेटी,भंवर सिंह धुर्वे सेवा निर्वत प्रार्चाय मूलचंद मरकाम,शंभू सिंह मरकाम सहित जयस संगठन के पदाधिकारी हजारो की संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button