जिला प्रशासन गरीब ग्रामीण वासियों की शिकायतों को अनदेखा करते हुए नजर आया पैसे वालों को दे रहा महत्व
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन गरीब ग्रामीण वासियों की शिकायतों को अनदेखा करते हुए नजर आया पैसे वालों को दे रहा महत्व
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत उप तहसील कुंवरपुर में ग्राम पंचायत कोइलारा की निवासी कलेक्टर कार्यालय को लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया गया था
परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है
जिसमें आवेदक जिला कार्यालय की जमीन संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया था
एमसीबी जिला प्रशासन मौन दिखाई दे रही है
क्योंकि कार्याल में कितने आवेदन की नीरा कारण होती है और लोगों को किसी भी प्रकार सुविधा नहीं मिल पा रही है
कागज में जांच होती है धरातल में कुछ नहीं होती
ग्राम वासी परेशान नजर दिखाई दे रहे हैं जब ग्राम वासी फर्जी शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया था
परंतु आज तक किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई है ग्रामवासी तहसील से लेकर जिला तक ऑफिस की चक्कर काटते नजर दिखाई दे रहे हैं
सरकार मौन दिखाई दे रहा है जो लोग पैसा जाली देकर वन अधिकारी की पट्टा प्राप्त हो जाता है
गरीब मजदूरों की वन अधिकार पट्टा नहीं मिलता है पूंजी पति लोगों को वन अधिकार की पट्टा दी जाती है भरतपुर ब्लॉक अंतराल की बात है
ऐसे कितने जाली पट्टा अधिकारी प्रशासन की मिलीभगत से यह जाली पट्टा प्रदाय की जा रही है