महापौर प्रीति सूरी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, नागरिकों से अभियान में भागीदारी का आह्वान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर प्रीति सूरी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, नागरिकों से अभियान में भागीदारी का आह्वान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
विश्व पर्यावरण दिवस पर अमीरगंज पार्क में हुआ भव्य पौधारोपण कार्यक्रम
महापौर प्रीति सूरी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, नागरिकों से अभियान में भागीदारी का आह्वान
कटनी, 06 जून 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम कटनी द्वारा शनिवार को अमीरगंज स्थित अटल आश्रय के सामने रिक्त पार्क स्थल पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर नीम, पीपल, आंवला, शीशम, गुलमोहर, कंजी सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
महापौर श्रीमती सूरी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का संदेश देते हुए सभी को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलाई तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।
पार्क विकास के लिए दिए निर्देश, होगा नामकरण
महापौर ने पार्क के समुचित विकास हेतु लेआउट तैयार कर उसमें ओपन जिम, झूले, पाथवे आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पार्क का नामकरण ‘देवी अहिल्याबाई अमीरगंज पार्क’ किए जाने का सुझाव भी दिया।
टंकी निर्माण कार्य पूर्ण, जल्द होगा लोकार्पण
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात महापौर व निगमायुक्त ने निर्माणाधीन 2 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निरीक्षण किया। टंकी निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी पर महापौर ने शीघ्र लोकार्पण कर जल आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय नागरिकों ने इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनसुविधा और पर्यावरण हित में सराहनीय कदम : पार्षद यादव
स्थानीय पार्षद श्री विनोद यादव ने कहा कि टंकी से वार्ड में जल आपूर्ति व्यवस्था सशक्त होगी और पार्क विकसित होने से नागरिकों को मनोरंजन व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों हेतु उत्कृष्ट स्थल प्राप्त होगा। उन्होंने महापौर के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष शिब्बू साहू, डॉ. रमेश सोनी, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद श्री भुट्टू, श्रीमती शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद रजनी विष्णु केवट सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। साथ ही उपयंत्री श्री संजय मिश्रा, श्री अश्विनी पांडेय, श्री मृदुल श्रीवास्तव, श्रीमती मोना करेरा तथा क्षेत्रीय नागरिकों में श्री संजय गौतम, संतोष पांडेय, भूरे लाल यादव, छत्रपति कुशवाहा, राम सुमन, ओमप्रकाश, सिया बाई विश्वकर्मा, सीमा चौरसिया, सरला शुक्ला, मानबाई, पदमा बाई आदि की विशेष उपस्थिति रही।