*हर घर तिरंगा अभियान के तहत अमृत सरोवर भरहुत में बनी मानव श्रृंखला*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*हर घर तिरंगा अभियान के तहत अमृत सरोवर भरहुत में बनी मानव श्रृंखला*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना 05 अगस्त 2022/आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक जिले में 75-75 अमृत सरोवर बनाये जाने के क्रम में सतना जिले में 108 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम भरहुत के अमृत सरोवर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले #HarGharTiranga अभियान के जन-जागरण हेतु मानव शृंखला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूरे अमृत सरोवर की चारों तरफ की मेड़ पर बच्चों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का गायन किया और मानव श्रृंखला बनाई।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सौरभ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, ईई आरईएस अश्वनी जायसवाल, तहसीलदार सविता यादव, जनपद सीईओ प्रभा तेकाम सहित अधिकारी, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतनिधि, ग्रामीणजन तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





