केवलारी पंचायत में (रोज़गार-सहायक) का खुलेआम भ्रष्टाचार (सरपंच-सचिव) मौन
जिला कटनी मध्य प्रदेश

केवलारी पंचायत में (रोज़गार-सहायक) का खुलेआम भ्रष्टाचार (सरपंच-सचिव) मौन
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी सर्रा में पदस्थ रोजगार सचिव द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत सचिव सब जानते हुए भी मौन है
सरपंच को कोई लेना-देना नहीं है फिर भी रोजगार सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से मनरेगा में काम न करने वाले मजदूरों की हाजिरी भरकर पैसा निकाला जा रहा है एवं गांव के तालाब की मेड को खोदकर मूरूम निकल जा रहा है
जबकि वह मुरूम ग्राम पंचायत में उपयोग न करके अन्यत्र कटंगी कला पंचायत में बेची जा रही है

शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही नहीं उठा रहे हैं
इसके पूर्व भी इसी रोजगार सचिव के द्वारा अन्य पंचायतों में गड़बड़ियों की है
लेकिन रसों के बल पर पुनः बहाल हो जाता है आता है
ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होना वाजिब है
देखिए जनपद सीईओ का क्या कहना है




