*(खबर का हुआ असर) शासकीय विद्यालय में दबंग द्वारा लगाए गए ताले को एसडीएम ने खुलवाकर बच्चों को करवाया क्लास के अंदर*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*(खबर का हुआ असर) दबंग के द्वारा शासकीय विद्यालय में लगाए गए ताले को रामनगर एसडीएम ने खुलवाकर बच्चों को करवाया क्लास के अंदर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर ग्राम गौहानी में भूरा सिंह गोंड के द्वारा शासकीय विद्यालय में दबंगई के साथ लगाया गया था ताला और किया था
कब्जा जिसमें राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय एवं आदरणीय राम नगर एसडीएम महोदय से दूरभाष में जानकारी देने के बाद आज दिनांक 26 मार्च 2022 को रामनगर एसडीएम महोदय मौके पर पहुंचकर विद्यालय का ताला खुलवा कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराई
जोकि हर खबर राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के द्वारा हरदम सच्चाई की खबर चलती है जिसमें इस बात को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों को न्याय मिला खबर में हुआ असर
इसी तरह यदि खबर का असर हुआ तो हमारे राजधानी चैनल के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता रहेगा🙏🙏🙏