*सोशल मीडिया में अवैध हथियार लहराकर रील बनाने के शौकीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ की सख्त कार्यवाही*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

**सोशल मीडिया में अवैध हथियार लहराकर रील बनाने के शौकीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ की सख्त कार्यवाही*
(पढ़िए जिला दतिया से क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
//प्रेस नोट //
मध्य प्रदेश जिला दतिया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी बडोनी श्री दीपक नायक के कुशल नेतृत्व में अवैध आर्म्स के साथ आम जनता में असुरक्षा की भावना एवं शांति भंग करने वाले गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 22.05.23 को सोशल मीडिया से एक युवक की सोशल मीडिया में अवैध हथियार के साथ रील वायरल हुई।
वायरल वीडियो थाना जिगना पुलिस को प्राप्त होने के महज 06 घंटे में वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नीतेश यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर, थाना जिगना के तौर पर हुई। थाना जिगना पुलिस द्वारा तत्काल नीतेश यादव, निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर मय अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 142/ 23 धारा 25(1)ए आयुध अधिनियम दर्ज कर प्रकरण अनुसंधान में लिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जिंगना भास्कर शर्मा, प्र. आर. संतोष सगर, आर. राजीव दुबे, आर. दिलीप प्रधान, आर. जयकुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही।