*घोरवई गांव में सरपंच सचिव ने कागजों पर ही किया गांव का विकास और राशि निकलाकर अपने जेब का किया विकास*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*घोरवई गांव में सरपंच सचिव ने कागजों पर ही किया गांव का विकास और राशि निकलाकर अपने जेब का किया विकास*
(पढ़िए तहसील बदेरा से आशीष दुबे की रिपोर्ट)
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला जनपद पंचायत मैहर के अंतर्गत बडेरा के ग्राम पंचायत घोरवई में जनता ने सरपंच सचिव पर लगाया खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप और कहां आया हुआ सड़क का पैसा डकार गए सरपंच सचिव और कागजों पर ही करवाया सड़क का निर्माण और जनता को कर रहे हैं गुमराह और लोगों ने कहा कि बड़े-बड़े पैसे वालों को दिया जा रहा है
प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ और गरीबों को मांगने के बाद भी नहीं मिलता प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज गरीबों के पास गिरे हुए मकान पड़े हुए हैं लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा ऐसे कई कार्य आज भी अधूरे पड़े हुए हैं और कुछ हुए भी है तो कागजों पर ही दम तोड़ दिए हैं और पैसा पूरा निकाल लिया गया है ऐसा ग्राम पंचायत घोरवई की जनता ने सरपंच सचिव पर लगाया आरोप अब देखना यह है कि जनपद पंचायत मैहर का प्रशासन ऐसे न्याय की गुहार लगाने वाले गरीबों को न्याय दे पाएंगे या फिर नहीं या फिर जनता ऐसे ही प्रशासन से लगाती रहेगी न्याय की गुहार