मझगवां पंचायत में किसान के खेत में जलन खोरों ने लगाई भीषण आग लगभग 35 एकड़ का गेहूं लॉक जलकर हुआ खाक पीड़ित ने लगाई पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

मझगवां पंचायत में किसान के खेत में जलन खोरों ने लगाई भीषण आग लगभग 35 एकड़ का गेहूं लॉक जलकर हुआ खाक पीड़ित ने लगाई पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां में किसान के खेत में लगी भीषण आग लगभग 35 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर हुआ खाक बेचारा किसान हुआ परेशान
(आईए जानते हैं क्या है सच)
मझगंवा पंचायत निवासी पीड़ित किसान रामशरण वर्मा ने शक के बुनियाद पर आरोप लगाते हुए कहा हमारे खेत में आग अपने आप नहीं लगी है
यह आग पुरानी रंजिश के चलते जलन खोरों के द्वारा जानबूझकर लगाई गई है
पीड़ित किसान के साथ आसपास के रहवासियों ने जानकारी में बताया कि खेत के ऊपर से दूर-दूर तक विद्युत विभाग की कोई तार भी नहीं गई ना ही कोई आसपास राहा खलिहान थ्रेसर भी नहीं चल रहा है तो आप ही सोचिए आग लगी तो लगी कैसे
किसान ने कहा हमसे जलने वाले लल्ली पटेल पिता नाथू पटेल ने आग लगाकर भागते हुए देखा है
लेकिन उतनी समय समझ में नहीं आया कि आग को यही व्यक्ति लगाकर भाग रहा है
जब उसकी जमीन वहां पर नहीं है तो वह व्यक्ति हमारे जमीन एवं खेत पर क्या करने गया था इससे साफ जाहिर है
आग इसी व्यक्ति ने लगाई है लेकिन हम उतनी समय ध्यान नहीं दिये पहले सभी लोगों ने मिलकर आग को बुझाने की बहुत कोशिश कर रहे थे है लेकिन आग काबू में नहीं हो पा रही थी फिर किसी तरह से हम लोगों ने आपको बुझाई डाला
जब अमरपाटन फायर विकेट को कॉल किया गया तो अधिकारियों के द्वारा कहा गया फायर विकेट बिगड़ी हुई है सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह राजनीति नहीं है तो क्या है क्योंकि आग लगने वाले की पहुंच बहुत दूर-दूर तक है आप स्वयं सोचिए अमरपाटन क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा देखने को मिल रही है
ऐसा जले हुए किसान का मालिक ने लगाया आरोप
अब किसान बेचारा क्या करें कहां जाए किससे लगाए न्याय की गुहार
क्योंकि जिस क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी ही इतनी लापरवाही करते हो तो आप स्वयं सोचिए उस क्षेत्र की जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है क्या अमरपाटन क्षेत्र में एक ही फायर विकेट है क्या प्रशासन को और कहीं से फायर विकेट की मदद नहीं दिलवा सकती है आप स्वयं समझ जाइए
जिसकी शिकायत किसान एवं रहवासियों के द्वारा अमरपाटन थाने में की गई
अब देखना यह है कि राजनीतिक पकड़ वाला व्यक्ति को अमरपाटन थाना पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी या नहीं
किसान को न्याय मिल पाएगा या फिर या फिर राजनीति के आगे किसान की 1 वर्ष की मेहनत घुटने देखते हुए नजर आएगी
क्योंकि राजनीति के आगे आरोपियों के हौसले बुलंद है