*जनता को परेशानी ही परेशानी एक तरफ करोना महामारी वहीं दूसरी ओर लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में चक्कर काटने पड़ते हैं और बैंक के अधिकारियों को ऐसा लगता है जैसे वह अपने जेब से ही पैसा देते हो*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*जनता को परेशानी ही परेशानी एक तरफ करोना महामारी वहीं दूसरी ओर लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में चक्कर काटने पड़ते हैं और बैंक के अधिकारियों को लगता है
कि अपने ही जेब से पैसा दे रहे हैं* छतीसगढ कोरिया जिला के अंतर्गत ग्रामीण बैंक खोगापानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वेस्ट झगड़ाखाड कालरी के बैंकों में अपने ही पैसा जनता को लेने में काफी परेशानियां हो रही हैं
बैंक प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा किसी भी उपभोक्ता को पैसा लेने के लिए यह बोला जाता है कि आप मेडिकल या अन्य किसी कागजात को लेकर आओ तो पैसों का भुगतान किया जाएगा
अगर इस विषम परिस्थिति एवं लाकडाउन में अगर व्यक्ति डॉक्टर के पास झूठा पर्ची लिखवाए या अन्य किसी से कागजात बनवाएं यह अपने आप में भ्रष्टाचार है जो कि अन्य व्यक्ति को गलत काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है
हर व्यक्ति मरीज तो नहीं हो सकता पैसे के अन्य काम भी हो सकते हैं जिससे अपनी दिन चर्चाएं चले इस परिस्थिति में माननीय कलेक्टर महोदय एवं माननीय एसडीएम महोदय मनेंद्रगढ़ से निवेदन है कि इस विषम परिस्थिति में जनता को परिस्थिति को देखते हुए बैंकों को कोविड-19 का पालन करते हुए सभी
जनता को पैसे भुगतान कराने का कष्ट करें। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी हसदेव मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा माननीय एसडीम महोदय मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मण्डल माननीय एसडीएम महोदय से मुलाकात कर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा हसदेव मण्डल महामंत्री श्री मनीष सिंह जी पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री श्री पी मनी जी मण्डल उपाध्यक्ष डाक्टर श्री हरिलाल सिंह जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपनगर कार्यवाहक श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह जी अनुसूचित जाति के मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक चौहथा जी युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री श्री जीतेंद्र यादव जी युवा मोर्चा साथी श्री अनिष सिंह निक्कू जी बुथ सचिव श्री रवि रैदास जी उपस्थित थे।
*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट*