जिला कटनी में समाजवादी पार्टी ने कहा गरीबों के आवास आवंटन में चल रही तानाशाही के खिलाफ होगा आंदोलन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में समाजवादी पार्टी ने कहा गरीबों के आवास आवंटन में चल रही तानाशाही के खिलाफ होगा आंदोलन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
पैसा जमा करने वालों को बिना सूचना दिए कर रहे अपात्र
प्रभावी बिचौलिए नेताओं की सिफारिश को दी जा रही प्राथमिकता
मध्य प्रदेश जिला कटनी समाजवादी पार्टी ने एसडीएम को अल्टीमेटम दे दिया है कि -शासकीय कर्मचारी गरीबों को मिलने वाले आवास के आवंटन में ईमानदारी से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं l
गरीबों ने पाई पाई जोड़कर 25- 25000 रुपए साल भर पहले सन 2023 में नगर निगम में जमा कर दिए हैं , उन आवासहीन आवेदकों को बिना सूचना दिए पटवारी वगैरा उन्हें आपात्र की लिस्ट में डाल रहे हैं l उन्हें सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया गया जबकि उन्होंने नियमतः पच्चीस हजार रूपये सालों पहले जमा कर दिए हैं l
इन लोगों को एकपक्षीय अन्यायसंगत रीति से अपात्र बनाकर सत्ता पक्ष से जुड़े छोटे भैया दलाल नेताओं के आदमियों को पात्रता सूची में डालकर अंधेर मचा रहे हैं l

इस संबंध में सपा ने अगस्त 24 में तहसीलदार कार्यालय को पत्र लिखकर पात्रता परीक्षण मांगा गया था जिसका जवाब तहसीलदार ऑफिस से नहीं दिया है l
सपा जिला अध्यक्ष डॉ ए के खान ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा है कि तत्काल तहसीलदार कार्यालय से सर्वे करा कर पात्रता की सूची सार्वजनिक की जाए
ताकि गरीब निर्धन परिवारों को उनका हक मिल सके अन्यथा 15 दिसंबर से एसडीएम कार्यालय के सामने सपा बे -मुद्दत हड़ताल करने पर लाचार होगी l
डॉक्टर खान ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत निर्मित भवनों के आवंटन हेतु इंदिरा नगर वार्ड नंबर 1 एवं अन्य वार्डों में गरीबों ने गाड़ी कमाई जोड़कर नगर निगम में पैसे जमा किए थे l
लेकिन उन्हें सिर्फ भटकाया जा रहा है l तहसीलदार को आज तक सर्वे करने का समय नहीं मिला है इस कारण बने हुए मकान में अवैध कब्जा हो रहा है l
दलाल बिचौलिए ने दूसरे जिले के अपात्र लोगों को इन मकान में बेज़ा कब्जा करा दिया है l
यदि तहसीलदार तत्काल सर्वे करा कर पात्रता लिस्ट को सार्वजनिक नहीं करते तो समाजवादी पार्टी 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी l




