Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररूप सौंदर्यलखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*हत्या कर फरार हुये आरोपी को पक़डने में बिजुरी पुलिस को मिली सफलता*

अनूपपुर जिला मध्य-प्रदेश

हत्या कर फरार हुये आरोपी को पक़डने में बिजुरी पुलिस को मिली सफलता

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर / डोला

बीते दिन 18/06/2021 को सूचनाकर्ता राम सिंह पिता सुखसेन सिंह मार्को उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चांका थाना कोतमा हाल रुपेश अग्रवाल का बाड़ा
बिजुरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/06/2021 को 11:45 बजे से दिनांक 18/06/2021 के रात्रि 12:45 बजे के बीच रुपेश अग्रवाल के बाडा में मृतक बलराम सिंह धुर्वे पिता इतवारी सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम परवाह थाना गाडासरई डिण्डौरी (हाल जियाउद्दीन का बाडा बिजुरी) को लल्लू (चुटईया) उर्फ सुमेर सिंह गोंड एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते के द्वारा लडाई झगडा कर गंभीर रुप से मारपीट करने के कारण सिर माथा व जबडा में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर देने की सूचना पर मौके पर उपनिरी.पूरन लिलहारे स्टाफ के साथ पहुंचकर अपराध क्र. 0/21 धारा 302, 34 ताहि एवं मर्ग क्र. 0/21 धारा 174 जा.फौ. का लेख कर शव का पंचायत तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी उपस्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को शौप दिया गया था।

1 सप्ताह में अंधी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना में अपराध क्रमांक 143/2021 धारा 302, 34 ताहि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की अग्रिम विवेचना थाना प्रभारी उप निरी. सुमित कौशिक के द्वारा की जा रही थी जहाँ आरोपीगण लल्लू (चुटईया) उर्फ सुमेर सिंह गोंड एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते, निवासी ग्राम मितौरा थाना गोहपारू जिला शहडोल (हाल रुपेश का बाड़ा बिजुरी) की लगातार तलास की जा रही थी जिसपर सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम एल सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन व एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त आरोपीगण को दिनांक 23/06/2021 ग्राम पाटन गाडासरई, जिला डिण्डौरी से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. सुमित कौशिक, उपनिरी. पूरन लिलहारे सउनि.अमरलाल यादव, प्र.आर. रविदास संत, प्र.आर. प्रदीप अग्निहोत्री, आर. मनोज उपाध्याय, आर.अमित यादव,आर.अजय परस्ते,आर. सुखेन्द्र सिंह, चालक आर.अनिल मरावी एवं साईबर सेल अनूपपुर के आर. पंकज मिश्रा की विषेश भूमिका रही है।

इनका कहना है।

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर हमारे द्वारा 3 टीम गठित कर आरोपों की खोजबीन की जा रही थी जिस पर हमें सफलता प्राप्त हुई।

सुमित कौशिक
थाना प्रभारी बिजुरी

Related Articles

Back to top button