*मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान शिवराजपुर गांव में बनेगा बिजली का सब स्टेशन/ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान शिवराजपुर गांव में बनेगा बिजली का सब स्टेशन/ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर*
सतना
जनदर्शन कार्यक्रम में सतना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवराजपुर गांव के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए शिवराजपुर गांव में बिजली सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही रैगांव विधानसभा के शिवराजपुर गांव में ही मुख्यमंत्री हाट बाजार भी बनाया जाएगा
हर समाज को दिया जा रहा राशन : इसके पूर्व मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के स्वर्गीय विधायक जुगल किशोर बागरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जुगल जी के सपने को अब वे साकार करेंगे और जो कार्य उनके क्षेत्र में नहीं हो सके हैं
उनको पूरा कराएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधन के दौरान राशन वितरण को लेकर कहा कि राशन वितरण में हर समाज के लोगों को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन प्रदान किया जा रहा है और इसमें गरीबों का हक है उन्हें मिलाना चाहिए
*उन्होंने चेतावनी देते हुए मंच से ही कहा कि राशन योजना में अगर किसी ने भी गड़बड़ी की तो वह किसी को छोड़ेंगे नहीं।
गड़बड़ी करने वालों को हथकड़ी लगाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में पुल और पुलियों की समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने मंच में ही अपने बगल में खड़े सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया की जमकर खिंचाई की और निर्माण अधिकारियों को बुलाकर क्षेत्र में निर्माण की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 31 मार्च के पहले सभी निर्माण कार्य करने के कड़े निर्देश कलेक्टर को दिए।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छा एक सरकारी स्कूल होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लगभग 18 करोड़ की योजना की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रैगांव विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण और सतना सांसद, प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
(सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)