विद्युत विभाग की लापरवाही बाल गंगाधर तिलक के वार्ड वासियों की जिंदगी में हफ्तों से अंधेरा गर्मी से परेशान बच्चे
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग की लापरवाही बाल गंगाधर तिलक के वार्ड वासियों की जिंदगी में हफ्तों से अंधेरा गर्मी से परेशान बच्चे
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में लगभग एक माह से भी ज्यादा समय हो गया
लाइट की समस्या से पूरे वार्ड वासी परेशान थे एवं महिलाओं का एक प्रतिबिंब मंडल क्षेत्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राज किशोर यादव के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप श्री प्रसाद जायसवाल जी एवं एमपीवी के d e श्री मुकेश सर से मुलाकात की एवं आप लोगों के प्रयासों से इंदिरा नगर चौराहे में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया
जिस वार्ड की बिजली की समस्या का निधन लगभग हो गया लोगों के मोटर चलने लगी लाइट है
जो टीम टीम करती थी वह भी अच्छी जलने लगी इसके लिए सामान्य क्षेत्र विधायक संदीप जयसवाल जी एवं एमपीवी के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के प्रति वार्ड वासी आभार व्यक्त करते हैं
साथ ही में वार्ड की जनप्रतिनती होने के नाते लोकप्रिय विधायक श्री जायसवाल जी का एवं विद्युत विभाग के परम आदरणीय d e मुकेश सर एवं उनकी समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करती हूं
श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1