*आंगनबाड़ी केंद्र (1) कुम्हारी में मीनू के हिसाब से गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन एवं महिलाओं को योजना से किया जा रहा है वंचित*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*आंगनबाड़ी केंद्र (1) कुम्हारी में मीनू के हिसाब से गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन एवं महिलाओं को योजना से किया जा रहा है वंचित*
(सतना जिला सेचीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
आइए जानते हैं पूरा मामला मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी की आंगनबाड़ी केंद्र एक में कार्यकर्ता प्रेमा सिंह के द्वारा बच्चों को मीनू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा भोजन एवं महिलाओं को योजनाओं से किया जा रहा है वंचित सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका चला रही है आंगनवाड़ी केंद्र एक जिससे गरीब महिला एवं बच्चों को प्रशासन के द्वारा दिया गया योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ सूत्रों की माने तो कई बार बताया गया कि हम लोगों को जैसे गोद भराई एवं दलिया पंजीरी जैसे कई योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है और सही टाइम पर नहीं खुलती आंगनवाड़ी आखिर ऐसे कब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा चलती रहेगी आंगनवाड़ी पर लापरवाही

कार्यकर्ता प्रेमा सिंह के द्वारा जानकारी में बताया गया 62 बच्चे हमारे लिस्ट में है लेकिन आंगनबाड़ी में 5 ही बच्चे पाए गए और स्कूल में भी लगभग 20 से 25 बच्चे पाए गए जबकि कार्यकर्ता प्रेमा सिंह के द्वारा छोटे-छोटे को लेकर 30 बच्चों की लिस्ट की बताई गई आप स्वयं देख सकते हैं कि आपके सामने टोटल 4 से 5 बच्चे बैठे हुए हैं

क्योंकि जब आंगनबाड़ी के द्वारा कोई लाभ मिल ही नहीं रहा तो गरीब मां-बाप अपने बच्चों को क्यों भेजें सूत्रों के द्वारा ऐसे प्रतिदिन शिकायत बताई जाती है लेकिन आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा कोई सुधार नहीं किया जाता अपने फायदे के लिए आंगनबाड़ी का संचालन कर रही है कार्यकर्ता एवं सहायिका अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह कार्यकर्ता एवं सहायिका पर अमरपाटन का महिला बाल विकास क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही खानापूर्ति के लिए चलती रहेगी आंगनवाड़ी और महिला एवं बच्चों को योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा




