Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कटनी में तेज आंधी से कचरा संयंत्र का शेड गिरने से पन्नी बीनने वाली महिला एवं मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में तेज आंधी से कचरा संयंत्र का शेड गिरने से पन्नी बीनने वाली महिला एवं मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

एमएसडब्ल्यू कंपनी की लापरवाही उजागर, कार्रवाई पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश जिला कटनी में शनिवार शाम आई तेज आंधी ने जिले में बड़ा हादसा करा दिया।

माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम से जुड़े एमएसडब्ल्यू कचरा संयंत्र का भारी टिन शेड भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर पन्नी बीनने पहुंचे दलित परिवार के एक मासूम बालक और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान एव्रो उर्फ इवराज वंशकार (10 वर्ष) और गीता वंशकार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमीरगंज चांदमारी क्षेत्र के निवासी थे। बताया गया कि दोनों रोजी-रोटी के लिए संयंत्र में कचरा बीनने पहुंचे थे, जहां असुरक्षित टिन शेड के गिरने से यह दुखद घटना हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार हादसे के समय कुछ लोग शेड के नीचे भोजन कर रहे थे।
अचानक तेज आंधी के बीच शेड गिरा और नीचे बैठे लोग दब गए। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनचर्चा है कि एमएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा कचरा संयंत्र में सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन किया गया था।

रसूखदार ठेकेदारों के प्रभाव के चलते अब इस गंभीर घटना पर भी लीपापोती की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन पर उच्चस्तरीय दबाव के कारण प्रभावी कार्रवाई हो पाना मुश्किल दिख रहा है।

दलित एवं निर्धन वर्ग के लिए पहले से ही जीवन संघर्षपूर्ण है और इस तरह की लापरवाह व्यवस्थाओं के चलते उनकी जान भी असुरक्षित है। समाज के इस कमजोर वर्ग की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्यवाही के संकेत नहीं मिले हैं।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर पाता है
या फिर हमेशा की तरह मामला दबा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button