*जिला पन्ना में प्रेक्षक ने मॉकपोल एवं मतदान केंद्रों पर देखा गया मतदान*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला पन्ना में प्रेक्षक ने मॉकपोल एवं मतदान केंद्रों पर देखा गया मतदान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
नगरीय निकायों के प्रथम चरण के आम निर्वाचन में प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने बुधवार को सुबह मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर मॉकपोल के कार्य का अवलोकन किया और नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद ककरहटी, देवेंद्रनगर और अजयगढ़ के मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर मतदान देखा।
प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा सुबह 6.30 बजे जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पन्ना के मतदान केंद्र क्रमांक 33 और 34 में अभ्यर्थियों के एजेंटों के समक्ष मॉकपोल कराया गया।
एजेंटों की संतुष्टि पश्चात ईवीएम मशीन को एजेंटों के हस्ताक्षर से सील बन्द करवाया गया। इसके बाद छत्रसाल महाविद्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 37, 38 और 39 पर मतदान की प्रक्रिया देखी।
प्रेक्षक ने ककरहटी नगर परिषद के मतदान केंद्र क्रमांक 1,2,4,7,8,9,10,12,13 और 14 देखे और मौके पर उपस्थित एसडीएम पवई केएस गौतम, नायब तहसीलदार ममता मिश्रा, सीएमओ ककरहटी ओम त्रयम्बकेश्वर मिश्रा को आवश्यक सुझाव दिए। इसके पश्चात देवेंद्रनगर पहुँचकर मतदान केंद्र क्रमांक 4,6,7,8,9,10,11 और 12 देखे। मौके पर उपस्थित एसडीएम गुनौर भारती मिश्रा, तहसीलदार देवेंद्रनगर प्रेम नारायण सिंह, तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल और सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए। इसके बाद अजयगढ़ पहुँचकर मतदान केंद्र क्रमांक 2,3,5 और 16 को देखा। अजयगढ़ एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार से मतदान सामग्री वापिसी की व्यवस्था पर चर्चा की। मतदान समाप्ति के समय पुनः देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र और सामग्री वापिसी स्थल देखे।