Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के तैयारियों का लिया जायजा*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के तैयारियों का लिया जायजा

कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सभी करें सुनिश्चित – प्रभारी मंत्री

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/08 दिसम्बर 2021/

मध्यप्रदेश्‍ शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण ,स्वतंत्र प्रभारद्वर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी रामखेलावन पटेल ने दिन बुधवार को जिले के प्रवास के दौरान कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर एवं कोरोना की संभावित तीसरी को देखते हुए जिले में तैयारियों का जायजा लिया।

प्रभारी मंत्री पटेल जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां स्थापित 1 हजार एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और समक्ष ऑक्सीन प्लांट चालू कराकर ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया।

प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में स्थापित 570 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल शुरू किया जाए जिससे कोरोना की तीसरी लहर आने पर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी न रहें।

प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में स्थापित 10 विस्तरीय कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल में स्थापित कोविड वार्ड में तैयारियों के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि इस वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा मरीजों को दी जा रही है।

प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन पाइप लाइन का पूर्णतः चेक कराकर किसी भी प्रकार लिकेज न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन कक्ष का भी अवलोकन किया एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि, सीटी स्कैन मशीन का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सकें।

जिला चिकित्सालय भ्रमण के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन का संक्रमण दर बहुत अधिक है इसलिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाए। कोविड-19 का दोनों टीका लगवाना भी आवश्यक है, सभी मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाए तथा सेनेटाइजर एवं साबुन से बार-बार हाथ धोना अपने दैनिक दिनचर्या मेें शामिल कर ले नही तो सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए सभी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहयोग एवं सहभागिता निभाएं। आज जिले के प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने मानस भवन में चल रहे कोविड टीकाकरण सत्र अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को टीका के फायदे बताते हुए कहा कि कोविड का दोनों टीका एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना सभी को आवश्यक है।

इस अवसर पर विधायक जैतपुर मनीषा सिंह,कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, शत्रुधन सिहं पटेल, अरूण पटेल, उर्मिला नामदेव, विभा गुप्ता, शिल्लू रजक सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button