विजयराघवगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद की मांगो पर एसडीएम ने लगाई मुहर
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद की मांगो पर एसडीएम ने लगाई मुहर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गयी मांग को पूरा किया एसडीएम विजयराघवगढ़ ने। दिनांक 11 जुलाई 2024 को विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल) के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर गौवंस तथा मानव रक्षा के लिए मांग की गयी थी कार्यकर्ताओं कुछ विंदूओ पर मांग पूरी करते हुए
अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) महेश मंडलोई ने तुरंत नगर परिषद को पत्राचार कर आवारा मवेशियों के सिंघो व गले पर चमकदार पट्टे लगाने के आदेश दिए।
जिससे रात्री के समय अधेरे मे आवारा मवेशी वाहन चालकों को दिखे और घटना दुर्घटना से बचाव हो सके एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग पर नगर परिषद को आदेश जारी किया गया है
अब नगर व आसपास घुम रहे आवारा मवेशियों के गलो मे पट्टे व सिन्घो मे पटटीया लगाई जाएगी
ताकि घटना दुर्घटना से बचाव हो सके अधिकतर बरसात मे रोड पर बैठे काले रंग के मवेशी नजर नही आते जिससे वाहन चालक से दुर्घटना