Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला सतना कलेक्टर ने बाल होली मिलन समारोह (2025) चौथा कार्यक्रम में (गरीब-अनाथ-बच्चों) के साथ खुशियां बांटते हुए नजर आए

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना कलेक्टर ने बाल होली मिलन समारोह (2025) चौथा कार्यक्रम में (गरीब-अनाथ-बच्चों) के साथ खुशियां बांटते हुए नजर आए

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला सतना 16 मार्च 2025/कलेक्टर बंगले में रविवार की सुबह कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियों के नए रंग लेकर आई।

कलेक्टर सपरिवार जिले भर के इन बच्चो के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव-भगत की।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के साथ उनके विशेष रूप से बाल सुलभ साज-सज्जा युक्त कलेक्टर बंगले मे जिले भर से आये बच्चों ने आत्मीयता पूर्वक होली मनाई, रंग-गुलाल के साथ मस्ती की। बच्चों ने फिसल पट्टी, झूले, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और डीजे में डांस का मजा लिया।

बच्चे जब वापस लौटे तो उनके हाथों में गिफ्ट और चेहरों पर खुशी भरी मनमोहक मुस्कान नजर आई।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की विशेष पहल पर रविवार को कलेक्टर बंगले में वात्सल्य उत्सव एवं बाल रंग 2025 होली मिलन का चौथा आयोजन किया गया था।

यह आयोजन कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों एवं जिलेभर के मातृ-पितृ विहीन लगभग 100 से अधिक बच्चों के लिये खुशियां बांटने का था।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और उनकी पत्नी श्रीमती नमामि ने इन बच्चों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल लगाया, और आत्मीयता से होली खेल कर अपनेपन का अहसास दिलाया।

जिला कलेक्टर निवास में डीएफओ मयंक चांदीवाल, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और उनकी टीम, जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती चन्द्र किरण श्रीवास्तव, सदस्य कामता पाण्डेय, किशोर न्याय बोर्ड से आरती पाण्डेय, राकेश तिवारी, मातृछाया, समेकित बाल संरक्षण की टीम भी बच्चों को खुशियां बांटने में सहभागी बने।

इस अवसर पर सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, सीडीपीओ, पुनीत शर्मा, अभय द्विवेदी, संजय उरमलिया, रीता द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

बच्चों को बांधे साफे, गिफ्ट पैकेट उपहार स्वरुप भेंट किये

कलेक्टर बंगले में वात्सल्य उत्सव एवं बालरंग 2025 होली मिलन के चौथे आयोजन में जिलेभर से आये बच्चों ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और उनकी पत्नी के साथ आत्मीयता के साथ गुलाल और फूलों की होली खेली।

महिला बाल विकास के आयोजन में होली मिलन में आये बच्चों को साफे बांधे गये

कलेक्टर दंपत्ति ने अपनेपन का अहसास दिलाते हुये बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटी। बच्चों ने कलेक्टर बंगले में उनके लिये लगाये गये

झूलों, फिसलपट्टी सहित अनके खेल संसाधनों का उपयोग कर धमा-चौकड़ी मचाई। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर दंपत्ति ने बच्चों को गिफ्ट पैकेट उपहार स्वरुप भेंट किये।

जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले के ऐसे बच्चों के बीच पहुंचकर जो खुशियां मिलती हैं उसे शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता है, केवल सुखद अहसास किया जा सकता है।

इन बच्चों के लिये मां-बाप का प्यार तो नहीं दे सकते, लेकिन उन्हें यह अहसास करा सकते हैं कि वह अकेले नहीं है। हम सब उनके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button