*जिला कलेक्टर के द्वारा गेहूं खरीदी केंद्रों में किया गया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर के द्वारा गेहूं खरीदी केंद्रों में किया गया निरीक्षण जहां पर गेहूं उपार्जन केंद्र भानपुर का निरीक्षण
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने दिन सोमवार दिनांक 10 मई 2021 को भानपुर भ्रमण के दौरान गेहूं उपार्जन केंद्र भानपुर ( सामतपुर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आज दिनांक तक 9608 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है जिसमें 9072 क्विंटल भंडारित कराया जा चुका है। खरीदी केंद्र में बरदानो की संख्या पर्याप्त है तथा अन्य व्यवस्थाएं भी सुलभ कराई गई है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पन्नी इत्यादि तैयार रखें जिससे बरसात होने पर गेहूं को सुरक्षित रखा जा सके।
इस मौके पर महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक वाई के सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाडेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।