*ग्राम पतौरा टोला में निकली गई भगवान कृष्ण का बारात कराया गया हर्षोहल्लाह से कथा और विवाह का कार्यक्रम*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम पतौरा टोला में निकाला गया भगवान कृष्ण का बारात
कराया गया हर्षोहल्लाह से कथा और विवाह का कार्यक्रम
अनूपपुर / जैतहरी
जिला अनूपपुर के जनपद एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के पटौरा टोला में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में
आज रुकमणी और कृष्ण विवाह कार्यक्रम रखा गया जिसमें रुक्मणी जी का और कृष्ण कन्हैया का हर्षोल्लास से सजावट कर पूरे गांव में बारात निकालकर बैंड बाजे के साथ भ्रमण कर उनके विवाह और आगे का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

श्रद्धालुओं की लगी भीड़
इस आयोजन को देखने के लिए लगभग सैकड़ों से भी ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी।
किया गया शासन के दिशा निर्देशों का पालन

कथा आयोजक और कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का सुचारू तरीके से पालन कराया गया और आम जनों को समझाइश दी गई कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए।
रखी गई भोजन कि समुचित व्यवस्था
कथा आयोजक और कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन की समुचित व्यवस्था रखी गई सुरेंद्र राठौर की अगुवाई में कार्यक्रम को सुचारू तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त परिवार गण एवं कार्यकर्ता गण कड़ी परिश्रम करते हुए आयोजन को संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते देखे गए।




