भूस्वामित्व की भूमि पर निर्माण के लिए रास्ते के विवाद में (एफ.आई.आर) दर्ज बाद में आया नया मोड़
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भूस्वामित्व की भूमि पर निर्माण के लिए रास्ते के विवाद में (एफ.आई.आर) दर्ज बाद में आया नया मोड़
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत राय कॉलोनी स्थित खसरा नंबर (26/1 क एवं 26/2 क) के जमीनी विवाद में आए नए मोड़ ने सबको चौंका दिया है :
वॉयस ओवर वीडियो
राकेश जैन ने बैंक द्वारा की गई नीलामी में खरीदी गई भूमि का विधिवत नामांतरण करवाया,

अदालत के आदेश पर उन्हें कब्जा मिला, निर्माण के लिए राजस्व अमले की उपस्थिति में मार्किंग करवाई गई,
मौके पर पंचनामा भी बना, जिसमें स्व० प्रमोद अग्रवाल की पत्नी अलका अग्रवाल और पुत्र सौरभ अग्रवाल के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

उसके बाद उनके स्वामित्व की भूमि जिसके सारे कागजात उनके पास उपलब्ध हैं, उसमें रास्ते के लिए सड़क की तरफ शासकीय भूमि पर खड़ी बाउंड्री वॉल को हटाया गया।
जबकि अग्रवाल परिवार के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, जिससे वे अपना दावा उक्त भूमि प्रस्तुत कर सकें।
और इस पर उठे विवाद में जैन परिवार पर एफ आई आर दर्ज हुई, जो निराधार है।
इस संबंध में उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है, जिसपर उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।

राकेश जैन ने कहा है कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही ना करने की दशा में वे न्यायालय की शरण लेंगे।
बाइट : राकेश जैन
अब इस मामले में एक नए मोड़ ने सारी अटकलों को विराम लगा दिया है,
वॉइस ओवर 2
जिसमें कृष्णा अग्रवाल नाम की महिला ने अपनी बेटी तनु के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर आपत्ति जताई है
जिसमें उनका कहना है कि वे स्व० प्रमोद अग्रवाल की प्रथम पत्नी हैं, और उनकी बेटी तनु अग्रवाल उनकी ज्येष्ठ संतान है,
ऐसे में उनके जीवित रहते बिना तलाक के अलका अग्रवाल से हुई दूसरा विवाह ही शून्य है, उनके पास रजिस्टर्ड वसीयत भी उपलब्ध है, जिसके अनुसार वे स्व० प्रमोद अग्रवाल की जायदाद की प्रथम हकदार हैं।
बाइट : कृष्णा अग्रवाल एवं तनु अग्रवाल




