*घर पर अकेले महिलाओं को देखकर दबंग ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला एफ आई आर दर्ज होने पर मैहर पुलिस आरोपी को नहीं कर रही गिरफ्तार/पढ़े क्या है सच*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*घर पर अकेले महिलाओं को देखकर दबंग ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला एफ आई आर दर्ज होने पर पुलिस आरोपी को नही नहीं कर रही गिरफ्तार*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में कचड़ा को लेकर साहूूू परिवार महुआ विवाद तो आरोपी ने घर पर महिलााओं को अकेले देख कर लाठी-डंडे एवं मिटटी इकट्ठा करने वाले फारुहा से हमला कर दिया जिससे पीड़ित परिवार के द्वारा एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर में एडमिट करवाया गया और थाना मैहर दर्ज करवाई गई शिकायत
(एफ आई आर)
लेकिन 3 दिनों से अभी तक मैहर थाने की पुलिस महिला केस को दबाने की चक्कर में लगी हुई है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है और पीड़ित परिवार मैहर थाने से लगा रहा है न्याय की गुहार क्या पीड़ित परिवार को पुलिस के द्वारा न्याय देना नियमों के खिलाफ है थाना प्रभारी मैहर विद्याधर पांडे जिसे निवेदन है कि पीड़ित परिवार की सुनवाई की जाए और आरोपी को गिरफ्तार करके उचित नियमों अनुसार महिला पर जानलेवा हमला करने की सजा दी जाए
(सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)