*शाम ढलते ही 6:00 बजे के लगभग पुलिस बल के साथ सड़कों पर प्रशासन को उतरते देखकर दुकानदारों मैं मची हलचल*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*शाम ढलते ही 6:00 बजे के लगभग पुलिस बल के साथ सड़कों पर प्रशासन को उतरते देखकर दुकानदारों मैं मची हलचल*
सतना जिले के कोठी कस्बे में शाम 6 बजते ही सडको पर प्रशासन पैदल चलकर दुकानदारों से दुकान बंद करने की किए अपील एवं लाकडाउन का पालन कराने कस्बे मैं चारों ओर कर किए भ्रमण और जनता को घर पर रहने एवं बेवजह न घूमने की सलाह देने के साथ-साथ कहा की मास्क मुंह पर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें और भीड ना लगाएं ऐसा ही लोगों को समझा कर कोरोना कर्फ्यू के बारे में जनता को जागरूकता फैलाने में मौजूद रहे तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा एवं कोठी थाना प्रभारी सेसमणि पटेल ,सीएमओ अजय गुप्ता एवं सभी ने मिलकर खुली हुई दुकानों को दुकाने बंद करने की अपील किए साथ ही कोरोना कर्फ्यू के बारे में लोगों मैं जागरूकता फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई *तहसील कोठी से पीयूष सिंह बघेल की रिपोर्ट*