*बाड़ी विधायक एवं बाड़ी पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान का सम्मान समारोह आयोजित*
धौलपुर जिला राजस्थान

बाड़ी विधायक एवं बाड़ी पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान का सम्मान समारोह आयोजित ।
बाड़ी ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 7 नवंबर।
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में पटवारी परिवार द्वारा बाड़ी के लोकप्रिय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं उनके पुत्र नव निर्वाचित बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान अजय सिंह परमार, एवं उनके भतीजे पंचायत समिति सदस्य गौरव सिंह परमार का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में बाड़ी अग्रवाल समाज के विभिन्न लोगों ने बाड़ी विधायक उनके पुत्र एवं उनके भतीजे सभी का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए धौलपुर अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि बाड़ी का ये सौभाग्य है कि गिर्राज सिँह मलिंगा जैसे विधायक बाड़ी को मिले हैं जिनकेगुण बताये जाएं तो बताते-बताते सुबह हो जायेगी।
उन्होंने नवनिर्वाचित उनके पुत्र अजय सिंह मलिंगा को भी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा कर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने की नसीहत दी। इस मौके पर जिला स्टोन पॉलिशिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल मंडल ने कहा की बाड़ी के लोकप्रिय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा लोगों के दिलों में यूं ही राज नहीं करते हैं इसके लिए वह लोगों के सुख- दुःख में हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि बाड़ी में जितना विकास पिछले 15 सालों में हुआ है वैसा विकास इससे पहले कभी नहीं हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाड़ी के किसी व्यक्ति का कोई भी काम हो तो वह मुझसे सीधे आकर मिले।
मेरे दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले हैं लोगों ने मुझे भारी वोटों से जताया है तो ये मेरा फर्ज है कि मैं उनकी सेवा करूँ। हमने मुख्यमंत्री से अनेकों विकास के कार्यों के लिये विकास कार्यों की घोषणा करवाई है।
लेकिन हमें समय – समय पर उनकी निगरानी करना जरूरी है। ताकि समय पर वे कार्य पूर्ण हो सकें।
बाड़ी पंचायत समिति के नव निर्वाचित प्रधान अजय सिंह परमार ने कहा कि मुझसे जाने अनजाने में कोई भूल भी हो जाए तो हमें उसी समय आप टोक देना और हमारी गलती को हमें बताना ताकि हम सही मार्ग पर चल सकें और बाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रह सकें।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के पी.डी अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवती मित्तल, दाऊ दयाल मित्तल,मोहन मित्तल, कॉंग्रेसी नेता मुश्ताक खान, नगरपालिका के उपाध्यक्ष अहमद जमा खां , कांग्रेसी नेता लाखन सिंह यादव, सर्राफा संघ के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, सर्राफा संघ के महामंत्री हरकिशन मंगल, मनोज मोदी,दीनदयाल मित्तल, बाबूलाल कुलश्रेष्ठ,पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया, अशोक गोयल, सोहन मित्तल,आकाश कपरेला आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सतीश अग्रवाल ने किया।